भारत में रोज ना जाने कितने लोग सड़क दुर्घटना में अपनी जान गवाँते हैं जिसका मुख्य कारण होता है ओवर स्पीड, शराब पीकर वाहन चलाना, बिना हेलमेट ना जाने कितने ऐसे कारण होते हैं फिर भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते व गलत तरीके से वाहन चलाने से अपनी जान के साथ-साथ दूसरों की जान को भी जोखिम में डालते हैं जिसकी वजह से सरकार चालान राशि को बढ़ाकर यातायात के नियमों को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठा रही है जैसे-
वाहन खड़ा करके थूकना व पेशाब करने पर - 500 से 1000
सीट बेल्ट नहीं पहनने पर - 1000
दोपहिया पर दो से अधिक - 1000
बिना हेलमेट - 1000
इमरजेंसी वाहन को रास्ता नहीं देने पर - 10000
बिना ड्राइविंग लाइसेंस ड्राइविंग करने पर - 5000
सीट बेल्ट नहीं पहनने पर - 1000
दोपहिया पर दो से अधिक - 1000
बिना हेलमेट - 1000
इमरजेंसी वाहन को रास्ता नहीं देने पर - 10000
बिना ड्राइविंग लाइसेंस ड्राइविंग करने पर - 5000
लाइसेंस रद्द होने बावजूद ड्राइविंग करने पर - 10000
ओवर स्पीड - 2000
गलत ड्राइविंग करने पर - 5000
शराब पीकर वाहन चलाने पर - 10000
ड्राइविंग के दौरान मोबाइल पर बात करने पर - 5000
बिना परमिट के ड्राइविंग करने पर - 10000
ओवर लोडिंग पाये जाने पर - 2000
बिना इंश्योरेंस पाये जाने पर - 2000
बिना इंडिकेटर दिए वाहन मोड़ने पर - 500
वाहन पर जाती या धर्म लिखा होने पर - 1000
प्रेशर हॉर्न व प्रेशर सैलेंसर पाए जाने पर - 10000
बिना HSRP और कलर स्टीकर - 5500 to 10000
ज़ेबरा क्रासिंग - 500
बिना प्रदूषण के बिना - 2000
रेड लाइट जम्प - 1000
नो पार्किंग - 500
अपोसिट वन वे ड्राइविंग - 500
सूर्यास्त के बाद बिना हेडलाइट ड्राइविंग - 500
शहर मैं हाई बीम - 500
फ्रंट बम्पर गार्ड - 1000
सेल्फी (drive) - 2000
नाबालिग द्वारा वाहन चलाने पर - 25000 नाबालिग के अभिभावक दोषी 3 साल की सजा, वाहन का रजिस्ट्रेशन रद्द, नाबालिग का 25 साल की उम्र तक लाइसेंस नहीं।
तो दोस्तों वाहन हमेशा सावधानी पूर्वक चलाएं वह वाहन चलाते समय यह बात जरूर याद रखना कि कोई घर पर आपका इंतजार कर रहा होगा
2 Comments
Thaks for giving valuable information
ReplyDeleteमहत्वपूर्ण जानकारी
ReplyDelete