Ticker

6/recent/ticker-posts

Servicing of car - कार के रखरखाव पर पैसे बचाने के लिए सबसे अच्छा सुझाव -

 

Car maintenance

 आज के समय में कार लेना हर किसी का सपना है अगर आप भी एक कार प्रेमी हो या कार लेने की सोच रहे हो और यह सोच रहे हो कि मेंटेनेंस का afford कर पाऊंगा या नहीं तो यहां आपको कुछ जानकारी मिलेगी जिससे आप कार पर ज्यादा पैसे लगाने से बच जाएंगे.

     अगर आप अच्छे जानकार हैं वाहनों के मामले में तो आप कुछ पैसों की बचत कर सकते हो मेंटेनेंस में पर कुछ को जानकारी पूरी नहीं होती तो वह हमेशा छोटे काम के भी ज्यादा पैसा खर्च कर देते हैं फिर सोचते हैं कार की मेंटेनेंस महंगी है और मैकेनिक भी ज्यादा खराबी बोलकर अधिक पैसा वसूल कर लेता है तो आइए यहां कुछ जानकारी है जिनसे आप महंगे  खर्च से बच सकते हैं.

 कार्बन की समस्या - जब आपकी बैटरी को 2 साल से ऊपर या काफी समय हो जाता है तो गाड़ी सेल्फ लेने में बड़ी देर करती है और आप यह सोचते हो कि बैटरी खराब हो गई है और दो या तीन हजार की नई बैटरी खरीद लेते हो तो ऐसी स्थिति में ज्यादातर जब बैटरी पुरानी हो जाती है तो बैटरी के अंदर के plug's मैं कार्बन जम जाता है जिससे यह समस्या होती है तो आप कार्बन को रेगमार्ग से साफ करके मोटे खर्चे से बच सकते हो.

सस्पेंशन की समस्या - गाड़ी जब गड्ढों में जाती है तो अजीब सी आवाज आनी शुरू हो जाती है और जब आप मैकेनिक के पास जाते हो तो वह आपको कह देता है सस्पेंशन खराब हो गए हैं और खर्चा 15 या 20 हजार के करीब बता देता है जबकि अधिकतर मामलों में इतना खर्चा नहीं होता सस्पेंशन में ज्यादा महत्वपूर्ण चिमटा और सोकर होते हैं जिनके रबड़ की बुश घिस जाने से वह सोकर में से तेल निकलने की वजह से यह समस्या होती है जिसका कुल खर्चा 3000 तक हो जाता है.

अलायमेंट- समय-समय पर गाड़ी के टायरों की अलायमेंट करें इससे टायर जल्दी खराब नहीं होंगे और वह खर्चा आप बचा सकते हैं अलायमेंट सौ या डेढ़ सौ तक की हो जाती है.

क्लच छोड़ने पर गाड़ी कांपना जब आप क्लच छोड़ते हो तो आपकी गाड़ी कांपने लगती है और जब आप मैकेनिक के पास जाते हो तो वह कहता है क्लच प्लेट  खराब हो गई और खर्चा 5 से 10000 तक बता देता है ऐसी स्थिति में आप एक बार स्पार्क प्लग चेक करके देखिए ज्यादा समस्याएं  स्पार्क प्लग की वजह से भी हो जाती है जब स्पार्क प्लग हीट होकर शॉट हो जाता है तो उसकी वजह से आपकी कार मिसिंग करने लगती है जिस वजह से गाड़ी उठाने पर कांपने लगती है.

Oiling - आपकी कार में जितने भी लोक हो उस पर समय समय पर oiling करें इससे वह जाम नहीं होंगे.

कार को ढक कर रखें - जितना हो सके गाड़ी को ढक कर रखें इससे आपकी गाड़ी धुलवा धूप से बच्चे की जिससे गाड़ी का कलर फीका नहीं पड़ेगा और आपको इसको कभी कलर करने की जरूरत पड़ेगी.

Post a Comment

0 Comments