Ticker

6/recent/ticker-posts

Short Love Story

 


22 साल की उम्र मैं एक दुर्घटना की वजह से मैंने अपना एक पैर खो दिया था और ये हादसा मेरे साथ उस समय हुआ जब मैं अपनी प्रेमिका को मोटरसाइकिल पर डेट कर रहा था। हम एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे, फिर एक दिन वह मेरे पास आई और कहने लगी की मैं तुम्हारे लिए कुछ करना चाहती हूँ, मैंने विदेश जाने का फैसला किया है।

ये सुनकर मानो ज़िन्दगी के आगे बिल्कुल अँधेरा छा गया हो क्योंकि मैं उसे अपनी ज़िन्दगी से बढ़ कर समझता था, पर जानता था की मेरी हालत को देख कर वह शायद अब मुझसे दूरी बनाकर रिश्ता खत्म करना चाहती हो। ये सोचकर मैंने उसे रोका नहीं, लेकिन इतना जरूर जानता था की वो मुझसे झूट बोल रही है। “अपना ख्याल रखना” इतना कहते ही वो मुझे अलविदा कहके चली गयी। मुझे उस दिन दुःख नहीं हुआ जिस दिन मैंने अपना पैर खोया पर आज जरूर अंदर से टूट चुका था।

कुछ समय बाद मेरे दरवाजे की घंटी बजी। मैंने अपनी बैसाखी ली, दरवाजा खोला और हैरान रह गया क्योंकि दरवाजे पर वह खड़ी थी। मुझे एक थप्पड़ मारने के बाद वह एक शब्द भी नहीं बोली मैं नीचे गिर गया और मेरी आँखों मैं सिर्फ आंसू थे। उसने मेरे बगल में आकर घुटने टेक दिए और मुझे गले से लगा कर कहा, "तुम एक बेवकूफ हो! मैं तुमसे दूर नहीं गई थी। हम कल अस्पताल जा रहे हैं और वहाँ एक प्रसिद्ध चिकित्सक तुम्हारा इंतजार कर रहे हैं। मैं पैसे कमाने के लिए और एक प्रसिद्ध चिकित्सक की खोज के लिए विदेश गई थी, जो अच्छे से उपचार करके आपको फिर से अपने पैरों पर खड़े करने मैं मदद करेंगे। आप फिर से चलने में सक्षम होंगे - क्या आप समझ सकते हैं? मैं भावना से इतना इतना भावुक हो गया था की एक भी शब्द नहीं बोल सकता था - मैंने बस उसे कसकर गले लगाया और खूब रोया।



Post a Comment

0 Comments