नमस्ते दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं भारत की राजधानी दिल्ली के बारे मैं जो अपने आप मैं काफी प्रसिद्ध है और उसी मैं प्रसिद्ध हैं यहाँ के बाजार। जिनकी गिनती भारत मै नहीं बल्कि एशिया के बाज़ारो मैं भी की जाती है, वैसे दिल्ली के हर बाजार की कुछ न कुछ खासियत जरूर है। और कुछ बाजार ऐसे हैं जहां से आप कम दाम मैं किफायती सामान की खरीदारी कर सकते हो। और कुछ बाजार ऐसे हैं जो सिर्फ उन्ही के सामने की वजह से जाती है जिनका जिक्र हम यहाँ करने वाले हैं। और आज के समय मैं पुरुष, महिला, बच्चे या बुजुर्ग हो हर किसी को खरीदारी करना पसंद होता है। अगर आप दिल्ली से बाहर रहते हों और कभी दिल्ली की यात्रा पर घूमने आओ तो इन बाज़ारो से खरीदारी कर अपनी यात्रा यादगार बना सकते हो । तो आइये जानते हैं इन बाज़ारो की खासियत -
वैसे करोल बाग़ मैं अनेक दुकान है पर जो ज़्यादा प्रसिद्ध है वो गफ्फार मार्केट ये मार्केट आपको विभिन्न प्रकार की कंपनियों के सस्ते फ़ोन से लेकर महँगे फ़ोन उपलब्ध कराती है। आजकल के दौर मैं फ़ोन का इस्तेमाल ज़्यादातर लोग करते हैं चाहे वो कम दाम का हो या महँगे दाम का हो तथा फ़ोन के मामले मैं करोल बाग़ की गफ्फार मार्केट से शायद ही कोई किफायती मार्केट दिल्ली या किसी और राज्य मै हो, जहाँ सस्ते दाम मैं अनेक प्रकार के फ़ोन मिलते हो। अगर आपने फ़ोन के लिए कोई भी सामान लेना हो या आपके फ़ोन मैं कोई समस्या हो तो गफ्फार मार्केट आये यहाँ आकर आपको निराशा नहीं होगी। यहां के कारीगर हर प्रकार के फ़ोन को कुशलतापूर्वक ठीक करने का दम रखते हैं।
नेहरू प्लेस -
दिल्ली की नेहरू प्लेस मार्केट कंप्यूटर-लेपटॉप व इलेक्ट्रिकल के लिए जानी जाती है अगर आप भी कंप्यूटर या लेपटॉप का इस्तेमाल करते हो तो आपको ये जानकार ख़ुशी होगी की नेहरू प्लेस मार्केट एशिया की सबसे बड़ी कंप्यूटर-लैपटॉप मार्केट है। जहाँ से आप अपने हिसाब से कंप्यूटर व लेपटॉप अस्सेम्ब्ल करवा सकते हो वो भी सस्ते दाम मैं।मैं।
- खारी बावली -
दिल्ली मैं अगर सबसे पुराने बाजार का नाम लिया जाये तो खारी बावली का नाम जरूर आएगा जो कई सदियों पुरानी है। यह बाजार एशिया का सबसे बड़ी मसालों और ड्राई फ्रूट का कारोबार हॉल सेल व रिटेल पर करता । खारी बावली मैं आपको किफायती गुणवत्ता वाले मसाले व ड्राई फ्रूट मिल जायेंगे जो भारत के हर राज्य के पकवान ब्यंजनों मैं इस्तेमाल होते हैं।
- कश्मीरी गेट -
दिल्ली का कश्मीरी गेट मार्केट कार व फोर व्हीलर को डिज़ाइन व मॉडिफाई के लिए जानी जाती है। अगर आप एक कार प्रेमी हैं और अपनी कार को एक बढ़िया से डिज़ाइन या मॉडिफाई करना चाहते हो जिससे आपकी कार आकर्षित दिखे तो ये मार्केट आपके लिए अच्छा विकल्प है।
- सरोजनी नगर -
दिल्ली मैं रहने वाली लड़कियाँ हो या महिला हों उनकी पहली पसंद है यह मार्केट यहां आपको सूट सलवार, प्लाज़ो लहंगे साडी ब्लाउज से लेकर नए फैशन से लेकर पुराने फैशन तक के लड़कियों व महिलाओ के कपडे मिल जायेंगे जिनकी शुरुवात मात्र 100 रूपए से शुरू होती है । यहाँ की एक खास बात ये भी है की हर सोमवार को यहां पटरी पर भी बाजार लगता है जहाँ और भी सस्ता व बढ़िया कपडे मिलते हैं ।
- मॉनेस्टी -
जब बात महिलाओं की खरीदारी की हो रही हो तो पुरुष कैसे पीछे रह सकते हैं। दिल्ली मैं रहने वालो पुरुषो की पहली पसंद है यह मार्केट यहाँ जीन्स, टी-शर्ट, ब्लेजर, हुड से लेकर पुरुषों के तमाम कपडे उपलब्ध हैं वो भी अच्छे दाम पर।
- गाँधी नगर -
गाँधी नगर मार्केट एशिया की पहली ऐसी मार्केट है जहाँ से पुरुष, महिला, बच्चे, बुजुर्ग के कपड़ो का कारोबार होल सेल पर किया जाता है । अगर आप मैं से भी कोई कपड़ो का नया कारोबार करना चाहता हो तो यहाँ की खरीदारी पूरे भारत मैं बढ़िया विकल्प है।
- चांदनी चौक -
चांदनी चौक का नाम शायद ही कोई होगा जिसने नहीं सुना होगा दिल्ली का यह बाजार वैसे काफी सामानो के लिए प्रसिद्ध है अगर आप लोग शादी समारोह की खरीदारी करना चाहते हो तो चांदनी चौक से बढ़िया शायद ही कोई विकल्प होगा, यहां से दूल्हे की शेरवानी, कोट पेंट व दुल्हन के लहंगे, साडी से लेकर शादियों के काफी कपडे उचित दाम पर मिलते हैं।
- भागीरथ पैलेस -
दिल्ली के भागीरथ पैलेस पर आपको बिजली उपकरण के सारे सामान काफी सस्ते दाम मैं मिल जायेंगे और यहाँ पर आपको सारी कंपनियों की दवाइयाँ होल व रिटेल पर मिल जाएगी यहाँ पर आपको एक पीस से लेकर हज़ारो पीस तक भी मिल जायेंगे।
- किनारी बाजार -
किनारी बाजार होटल और टेन्ट के सामानो के लिए जाना जाता है यहाँ से आपको होटल और टेन्ट मैं इस्तेमाल होने वाला छोटे- से लेकर बड़ा सामान उचित मूल्य पर मिल जायेगा । अगर आप मैं से भी कोई व्यक्ति होटल और टेन्ट का कारोबार करना चाहता हो तो यहां से आपको सारा सामान काफी अच्छे दाम पर मिल जायेगा।
- सदर बाजार-
सदर बाजार का नाम दिल्ली मैं रहने वाली हर महिलाओं ने सुना होगा। यहां पर महिलाओं का कॉस्मेटिक का सामान होल सेल पर मिलता है अगर आप महिला हैं और आपका ब्यूटी पार्लर या कॉस्मेटिक की शॉप है तो आप यहां से अपनी शॉप के लिए खरीदारी कर सकते हो और पुरे भारत मैं शायद ही कोई बाजार हो जो यहां से भी सस्ता सामान आपको उपलब्ध करवाता हो। अगर आप भारत के किसी भी राज्य मैं रहते हो तो भी आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है यहाँ के दुकानदार सारे राज्यों मैं काफी कम दाम मैं डिलीवरी भी कराते हैं।
- टाइल मार्केट -
दिल्ली के मंगोलपुरी मैं स्थित यह मार्केट टाइलों के लिए प्रसिद्ध है। अगर आप अपने घर को सजाने के लिए अच्छी व किफायती टाइलों की खोज कर रहे हो तो एक बार मंगोलपुरी के टाइल मार्केट जरूर आये यहां पर विभिन्न प्रकार की टाइल उपलब्ध हैं यहां आकर आपकी खोज जरूर पूरी होगी।
- बवाना -
दिल्ली का बवाना औद्योगिक क्षेत्र होने के साथ - साथ प्लास्टिक व पॉलीथिन के कारोबार लिए भी जाना जाता है। यहां आपको अलग - अलग प्रकार की पॉलीथिन देखने को मिलेगी जिनको आप अच्छे दाम मैं खरीद कर अपने कारोबार मैं भी इस्तेमाल कर सकते हो।
- तिलक मार्केट -
यह मार्केट बहुत किस्म के केमिकल व काँच के सामानो के लिए जानी जाती है तथा भारत के बहुत हिस्सों मैं केमिकल व काँच का आयात व निर्यात सबसे सस्ते दाम पर यहीं से होता है अगर आप मैं से कोई व्यक्ति इन चीज़ो मैं रूचि या इनका ब्यापार करना चाहता हो तो इस बाजार से खरीदारी आपके लिए बढ़िया विकल्प साबित हो सकती है।
अगर आप इस लेख पर अपनी कोई प्रतिक्रिया
देना चाहो तो नीचे जरूर टिपण्णी करें।
1 Comments
Bahut khoob
ReplyDelete