Ticker

6/recent/ticker-posts

how to earn money on google - how google earn money

How to earn money online

 

    आज  के  समय  मैं  हर कोई मोबाइल  का  इस्तेमाल  करता  है  परन्तु  क्या आपने कभी सोचा  है की मोबाइल चला  कर ही आप  पैसा  कमा  सकते  हो जी हाँ, जिसके बॉस  आप  खुद होंगे। वैसे  आजकल  ऑनलाइन  पैसे कमाने  के बहुत से तरीके हैं परन्तु बहुत बार ऐसा होता है की आप मेहनत  तो करते हो  परन्तु आपको  मेहनत के हिसाब से उतना पैसा नहीं मिलता। यहां आपको कुछ ऐसे तरीके बताएँगे जिसमे आप जितनी मेहनत करोगे उतना ही आप पैसा कमा सकते हो।

वर्तमान मैं गूगल एक ऐसा प्लेटफार्म बनता जा रहा है जहां पर हर कोई पैसा कमा  रहा है, और उसमे शामिल हैं गूगल  की टॉप -3 सर्विस Youtube, Adsense और Blogger और  इन  सबको इस्तेमाल करने  के  लिए आपके पास  एक G-mail ID होना  बहुत  जरुरी  है जो  आजकल  हर  किसी  के पास  होती  है।

तो आइये जानते हैं इन तीनो से आप कैंसे पैसे कमा सकते हो -

Youtube –

Youtube  गूगल का एक ऐसा प्लेटफार्म है जो वर्तमान मैं काफी लोकप्रिय है यहॉँ  से हज़ारो लोग वीडियो बनाकर रोज पैसा कमा रहे है बस उसके लिए आपके अंदर एक ऐसा हुनर होना चाहिए जिसे आप वीडियो के माध्यम से लोगो को आकर्षित कर सको।  अब आप सोच रहे होंगे की  कौन सी वीडियो  बनाये तो उसके लिए आप Motivational, Tehnichal, Health या  Beauty,  e.t.c किसी के ऊपर भी वीडियो बना सकते हो बस ध्यान रहे क्राइम, भड़काऊ या जिससे किसी को ठेस पहुंचे ऐसी कोई वीडियो न बनाये। अब बात आती है की वीडियो से कैसे पैसे कमाए, तो उसके लिए नीचे लिखी बातों को ध्यान से पढ़े .

1. सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर से कोई भी ब्राउज़र ओपन करके www.youtube.com पर जायें।

2. फिर अपनी G-Mail Id से Youtube लॉगिन करें।

3. लॉगिन होने के बाद अपना एक चैनल बनायें।

4.  फिर उसके बाद आप उस चैनल पर अपनी बनायीं हुई कोई videos Upload करें।

5. वीडियो को शुरू मैं हर जगह शेयर करें जिस से आपके चैनल के बारे मैं सबको मालूम हो और हर कोई आपकी बनायी हुई वीडियो को Like & Share करे ।

6. जब आपके चैनल पर 5 हजार views आ जाये तो उसके बाद आप अपने चैनल का monetization enable कर दें।

7. Monetization Enable करने के बाद अपने चैनल को Google Adsense के लिए अप्लाई कर दें।

8. Approved होने के बाद आप अपने चैनल की वीडियो मैं AD लगा कर अपनी Earning शुरू कर सकते हैं।

            पैसा डबल कैसे करें Without Risk ?         

Adsense-

Adsnese गूगल का वो प्लेटफार्म है जिससे आपके साथ साथ गूगल भी Earning करता है क्योंकि वर्तमान मैं बड़ी-बड़ी वेबसाइट हो या Companies हो सब ज़्यादातर AD से रोज लाखो डॉलर कमा रहे हैं। Adsense वर्ल्ड का सबसे बेहतरीन Ad Network है. गूगल के इस प्लेटफार्म से आप भी पैसा कमा सकते हो बस उसके लिए आपको थोड़ा मेहनत करनी होगी और नीचे लिखी बातो को ध्यान से पढ़ कर फॉलो करना होगा –

1.  सबसे पहले आपको https://www.google.com/adsense/start/#/?modal_active=none पर जाना होगा और अपनी g-mail id से login होना पड़ेगा ।

2.  Account Create होने के बाद अगर कुछ detail मांगे तो आपको वो fill करना होगा जैसे अपना नाम, Date of Birth, फोन नंबर और Country choose करके next बटन पर क्लिक करें।

3.  Next करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म दिखाई देगा, जिसमें आपको अपनी कुछ डिटेल को सबमिट करनी होगी अपनी वेबसाइट से सबंधित. और फिर Save and continue पर क्लिक करें।

4.  फिर Adsnese के पेज में, आपको कुछ जानकारी भरनी होगी जैसे – Contact No, State, Name, Country, Pincode etc. ये सब fill करने के बाद submit पर क्लिक कर दें।

5.  सबमिट करने के बाद आपके मेल पर एक लेटर आएगा Adsnese का जिससे आपने लॉगिन किया था।

6.  Mail को ओपन करके अकाउंट Activate और Verify कराये।

7.  Verify होने के बाद start पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद Adsense से एक unik कोड मिलेगा जिसको आपको अपनी वेबसइटइ मैं Paste करना होगा Paste करने के बाद आप अपनी Earning की  शुरुआत कर सकते हो

Blogger-

अगर आप लिखने मैं रूचि रखते हो तो Blogger आपके लिए एक बढ़िया option है जो गूगल की ही एक प्लेटफार्म सर्विस है, जहां से आप अपनी लिखी हुई जानकारी लोगो तक शेयर करके पैसा कमा सकते हो बस उसके लिए आपको थोड़ा मेहनत करनी पड़ेगी लिखने मैं जिससे लोग आपके लिखे हुए किसी Article को पसंद करें, और आप किसी भी भाषा मैं आर्टिकल लिख सकते हो जिस भाषा के आप एक्सपर्ट हों। पर एक बात जरूर ध्यान रखे किसी के लिखे हुए आर्टिकल को कॉपी पेस्ट न करें क्योंकि गूगल की कुछ सर्विस ऐसी है जो आपके कॉपी पेस्ट आर्टिकल को ट्रैक कर सकते है जिससे आपकी ID ब्लॉक हो सकती है।

  अब बात आती है की Blogger से कैसे पैसे कमाए, तो उसके लिए नीचे लिखी बातों को ध्यान से पढ़े -

1. सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर से कोई भी ब्राउज़र ओपन करके www.blogger.com पर जायें।

2. फिर अपनी G-Mail Id से blogger लॉगिन करें।

3. लॉगिन होने के बाद लेफ्ट साइड मैं New Blog पर जाए, फिर उसमे अपने ब्लॉग का नाम लिखे जिस नाम से आप अपने ब्लॉग को शुरू करना चाहते हो।

4. Blogger आपको शुरू मैं फ्री Domain Provide कराता है जो Blogger की खुद की होती है, जैसे rvinfotech22.blogspot.com अगर आप कोई कस्टम Domain का इस्तेमाल करना चाहते हो तो वो आपको Purchase करना पड़ेगा। पर आपको पहले सलाह यही दी जाती है की आप फ्री Domain का इस्तेमाल करके पहले Blogger को अच्छी तरह समझ लें।

5. फिर आपको Left साइड मैं ही New Post का Option दिखेगा जहाँ पर क्लिक करके आप कोई भी पोस्ट लिख सकते हो, जिसकी आपको अच्छे से जानकारी हो जैसे education, exercsise tips, Health tips, Job Vacency related information, etc. विषय पर.  यहाँ आपको फिर से एक बात ध्यान रखनी होगी जो भी पोस्ट आप लिखो वो आपकी खुद की लिखी होनी चाहिए किसी की Copy Paste post ना हो।

6. Blogg बनाने के बाद जरूरी होता है अपने Blogg के लिए Templete को customize करने की जिसको हम Theme भी बोल सकते हैं  वैसे Blogger आपको कुछ Templete प्रोवाइड कराता है परन्तु अगर आप attractive Templete Blogg पर सेट करना चाहो तो आप अच्छा दिखने वाला Templete डाउनलोड करके Blogg में आसानी से Install कर सकते हो।

7. हर पोस्ट मैं कम से कम 800 या 1000 शब्द हो।

8. 15 या 20 पोस्ट लिखने के बाद अपने Blogg को Google Adsense के लिए Apply कर दें।

9. Google Adsense की Approval मिलने के बाद आप अपने ब्लॉग पर AD लगा कर अपनी Earning शुरू कर सकते हो।

Post a Comment

1 Comments