भारतीय दूरसंचार उद्योग लाखों ग्राहकों के साथ एक विशाल समूह है। मोबाइल
नेटवर्क की सदस्यता लेने से आप अपने व्यक्तिगत, सामाजिक और व्यावसायिक कनेक्शन के साथ
संवाद कर सकते हैं, और आज के समय मैं मोबाइल का इस्तेमाल सब करते है चाहे वो छोटा हो
या बड़ा और उसके अंदर किसी ना किसी company का Sim जरूर लगाया होगा जैसे एयरटेल, वोडाफोन,
आइडिया या फिर जियो का परन्तु कभी कभार उस पर आने वाले अनेक प्रकार की अनवांटेड कॉल
और एसएमएस आपको बहुत ज्यादा परेशान कर देती है तो उस परेशानी को समाप्त करने के लिए
आप अपना नंबर DND (डू नॉट डिस्टर्ब) रजिस्ट्री के साथ रजिस्टर कर सकते हैं।
DND क्या है ?
DND-Do Not Disturb यानी Unwanted call और SMS पूरी तरह से बंद सेवा “टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया” (TRAI) की तरफ से
टेलीकॉम कंपनियों के साथ मान्यता प्राप्त है इसमें कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए खुद
(TRAI) इसे ध्यान में रखती है और यह Customer की सुविधा के लिए बनाया हुआ है।
एक बार जब आप अपना नंबर डीएनडी के साथ रजिस्टर करते हैं, तो आपका नंबर
45 दिनों के भीतर “नेशनल डू नॉट कॉल” (NDNC) रजिस्ट्री के साथ पंजीकृत हो जाता है क्योंकि
संदेश भेजने या कॉल करने से पहले NDNC
रजिस्ट्री में कॉलिंग नंबर की जांच करने के लिए टेलीफोन की आवश्यकता होती है, इसलिए
आपको परेशानियों से मुक्त किया जाएगा।
यह भी पढ़े : Phone hange problem solution. wholesale market Delhi.
DND Deactivate कैसे करें?
DND के साथ अपने नंबर को पंजीकृत करने के लिए कुछ सरल चरणों का पालन करें।1909 par टोल फ्री के द्वारा भी इस सेवा को शुरू कर सकते हो अथवा आप इस
नंबर par <START > या <START 0> लिखकर भी एसएमएस भेज सकते हैं। यदि आप कुछ सेवाओ को ही बंद करना चाहते हो तो उसके लिए निम्नलिखित तरीकों
से अपनी प्राथमिकताएँ चुन सकते हैं।
START 0- Unwanted call और SMS पूरी तरह से बंद।
START 1 - बैंकिंग, बीमा, वित्तीय उत्पादों और क्रेडिट कार्ड से सम्बन्धित।
START 2 - केवल रियल एस्टेट से से सम्बन्धित।
START 3 - केवल शिक्षा से से सम्बन्धित।
START 4- केवल स्वास्थ्य से सम्बंधित।
START 5- उपभोक्ता वस्तुओं और ऑटोमोबाइल से सम्बंधित।
START 6- संचार, प्रसारण, मनोरंजन, विज्ञापन और आईटी से सम्बंधित।
START 7- पर्यटन और आराम से सम्बंधित।
यदि आप अलग अलग तरह से बंद करना चाहते हो तो उस स्थिति मैं आप उदाहरण
के लिए <START 4,6> जैसे टाइप कर सकते हैं ताकि आप इन दो उद्योग क्षेत्रों से
सम्बंधित सेवा बंद कर सको।
DND Deactivate कैसे करें?
कभी कभी हम किसी website या
browser पर work करते हैं तो उस दौरान हमे वेबसाइट का msg या call DND activate होने
की वजह से प्राप्त नहीं हो पाटा अतः DND deactivate करने का तरीका वैसे ही है जैसे
activate करने का है जैसे आपने स्टार्ट की
सेवा की थी वैसे ही आपको क्या करना है <STOP> लिखने के बाद आपको 1909 पर मैसेज कर देना है इसके बाद DND सर्विस दोबारा डीएक्टिवेट हो जाएगी।
0 Comments