PPF क्या है ?
छोटी छोटी बचत ही हमेशा बड़ा मुनाफा देती है और आज के समय मैं अपनी कमाई का थोड़ा सा हिस्सा भी अगर कोई बचत या किसी अच्छी स्कीम मैं निवेश करता है तो आपके कमाने का फायदा जरूर है और वर्तमान मैं ऐसे ही सबसे लोकप्रिय व प्रसिद्ध बचत स्कीम है
PPF
यानी पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड जिसे हम हिंदी मैं “लोक भविष्य निधि” भी कहते हैं, जिसे आप पोस्ट ऑफिस या कोई भी सरकारी बैंक मैं खुलवा सकते हो जो की सरकारी स्कीम होने के साथ-साथ लंबी अवधि के लिए एक बेहतर विकल्प है। जो स्कीम एक है, परन्तु फायदे अनेक है जैसे-
कोई आयु सीमा नहीं (No age limit)
भारत मैं रहने वाले कोई भी व्यक्ति चाहे वो Businessmen,
Govt. Servent, Pvt Worker या कोई labour ही क्यों न हो हर वर्ग का व्यक्ति यहAccount
खोल सकता है चाहे तो आप अपने बच्चे के नाम पर भी यह Account
खोल सकते हो।
निवेश राशि (invest amount)
इस Account मैं साल मैं कम से कम 500 रूपए व ज़्यादा से ज़्यादा डेढ़ लाख तक जमा कर सकते हो परन्तु एक बात ध्यान रहे साल मैं एक एंट्री होनी जरुरी है।
समय सीमा (Maturity Period)
हालाँकि इसकी समय सीमा 15 साल है जिसके पीछे का मकसद है आप लम्बे समय के बाद अपनी जरूरतों को पूरा कर सको जैसे रिटायरमेंट या बचो की शादी या पढाई के लिए ताकि भविष्य मैं Finance से सबंधित कोई परेशानी न हो हालाँकि 5 साल बाद आप अपनी जमा राशि का 50%
Amount withdraw कर सकते हो या आप इस राशि पर लोन भी ले सकते हो जिसका ब्याज दर काफी कम होता है।
ब्याज दर (Interest Rate)
वर्तमान मैं इसका ब्याज दर 7.1%
चल रहा है जो की FD से 1.1% ज़्यादा है तथा सरकार हर तीन महीने मैं PPF
की ब्याज दर की समीक्षा भी करती है ताकि इस स्कीम को आकर्षक बनाया जा सके।
टैक्स फ्री (Tax Free)
जब बात बचत और ब्याज की हो रही हो तो टैक्स से सबंधित विचार जरूर आएगा परन्तु सरकार इस योजना की बचत राशि व ब्याज राशि को Income Tax Section 80c के तहत टैक्स के दायरे से बाहर रखती है।
2 Comments
Help me yrr
ReplyDeleteBahut achi jaankari
ReplyDelete