Ticker

6/recent/ticker-posts

hidden messages in logos - hidden logos

 

दोस्तों आप मैं से बहुत से लोगों ने अपने आस पास बहुत सी प्रसिद्ध कम्पनियाँ देखी होगी व इन कंपनियों के Logo देखे होंगे पर कभी गौर किया है की ये Logo क्या दर्शाने की कोशिश करते हैं, अगर नहीं तो आइए हम बताते हैं


Amazon Logo

Amazon
- आप मैं से बहुत लोगो ने इस कंपनी के बारे मैं सुना होगा और इस से कुछ कुछ  खरीदारी भी जरूर करी होगी। पर इसके Logo के पीछे ध्यान नहीं दिया होगा इसके Logo के नीचे एक तीर का निशान है जो A से होकर  Z तक जा रहा है इसका मतलब ये है की यह आपको "A to Z"  सारा सामान प्रदान करती है।

Ferrari Car Logo
Ferrari - बहुत लोगो की पहली पसंद Ferrari कार एक ऐसी कार जो स्पीड के लिए जानी जाती है,  जिसमें दो टांगों में खड़े घोड़े को दिखाया गया है कुछ लोगो का मानना है की ये घोड़ा भी स्पीड के लिए जाना जाता है इसलिए इसके Logo मैं घोड़ा बना हुआ है जो की गलत है और घोड़े का  Ferrari कार से कोई लेना देना नहीं है   फर्स्ट वर्ल्ड वॉर के लिए जेट फाइटर पायलट फ्रांसिस्को बे के हवाई जहाज मैं ये घोड़े का Sign बना होता था। फेरारी के मालिक को एक बार फ्रांसिस्को  की माँ से मिलने का मौका मिला फ्रांसिस्को  की माँ ने फेरारी के मालिक को ये घोड़े वाला Sign Logo गिफ्ट के तौर पर दिया और कहा की ये Logo आप अपनी कम्पनी मैं इस्तेमाल करना क्यूंकि ये Good Luck लेके आता है, उस समय से फेरारी मैं घोड़े का लोगो बना हुआ आता है।

Hyundai Logo
Hyundai
 - भारत की सड़को पर धूम मचा चुकी Hyundai कार जिसके बारे मैं आप लोगो से पूछा जाये की कंपनी के लोगो मैं क्या लिखा है, आप में से 95% लोग कहेंगे ये 'H' लिखा हुआ है पर ये गलत है अगर आप गौर से देखिये तो इसमें कम्पनी और कस्टमर को हाथ मिलाते हुए दिखाया गया है।


toyota Sign Toyota logo
Toyota
- दुनिया के सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों मैं शामिल Toyota के Logo के पीछे की कहानी काफी दिलचस्प है, कम्पनी की शुरुआत एक Textile Business के रूप मैं हुई थी जिसके Logo मैं सुई धागे को दर्शाया गया है, अगर आप गौर से Logo देखोगे तो आपको दिख जायेगा की जैसे धागा सुई के अन्दर जा रहा है। और एक खास बात इसके लोगो मैं पूरी कम्पनी का नाम जाता है  T-O-Y-O-T-A  जो की आपको गौर करने पर दिख जायेगा।

Apple Logo
Apple
- दुनिया की बहुचर्चित कम्पनी एप्पल जिसका नाम ही काफी होता है किसी ब्रांड के लिए इस कम्पनी का जिसने Logo तैयार किया था उनका नाम था Rob Janoff जिन्होंने कटे हुए सेब को design किया था उनका ये मानना था की अगर वो Logo मैं पूरे सेब को दिखाते तो शायद कुछ लोग इसे टमाटर भी समझ सकते थे, इसलिए इसे कटे हुए सेब की तरह दिखाया गया है।

Adidas Shoes
Adidas - यह कम्पनी जूते बनाने को लेकर प्रसिद्ध है, और इसके Logo मैं आपको दिख जायेगा Adidas के ऊपर तीन लाइन जो छोटी से बड़ी दिख जाएगी जिसका मतलब है, पहाड़ो की चट्टान की तरह नीचे से
 ऊपर कठिन परिश्रम करना।

Pepsi - इसके लोगो को अगर गौर से देखा जाये तो इसमें स्माइल करता हुआ चेहरा नज़र आएगा और इसके तीन रंग लाल, सफ़ेद, नीला जो की अमेरिका के झंडे को भी दर्शाता है।

Unilever- कम्पनी ब्यूटी क्रीम, टूथ पेस्ट, शैम्पू, आइसक्रीम, वीम, तेल काफी तरह का product बनाती
  है जो इसके लोगो मैं साफ़ दिख जायेगा इसके अंदर आप गौर से देखोगे तो आपको सारे product से मिलता जुलता कुछ ना कुछ दिख जायेगा जो काफी दिलचस्प है।

Audi - कम्पनी के चार छल्ले का Logo ये दर्शाता है की इस कम्पनी के अन्दर चार कंपनियां (HORCH, AUDI, DKW, WANDERE ) 1932 मैं Merge हो रखी है, 1932 से पहले ये कंपनियां अलग-अलग काम करती थी। Merge होने के बाद कंपनी का हैड ऑडी को चुना गया।

Facebook - दुनिया की सबसे प्रसिद्ध सोशल नेटवर्किंग साइट Facebook जिसके Logo को अगर गौर से देखा जाये तो इसमें एक व्यक्ति गर्दन झुका कर फ़ोन का इस्तेमाल करता हुआ नज़र आएगा।


Mercedes-benz- दुनिया का सबसे लक्ज़री ब्रांड जिसके Logo के अंदर की ट्रैंगल ये दिखाता है की कम्पनी धरती, आकाश और जल तीनो जगह इस्तेमाल होने वाली प्रोडक्ट को तैयार करती है।



Wikipedia - जब भी किसी के बारे मैं जानकारी जाननी हो तो सबसे पहले नाम आता है विकिपीडिया का इस के Logo में धरती को दिखाया गया है जिसका मतलब है की पूरे दुनिया का ज्ञान इसके अन्दर है, इसके Logo पर बहुत भाषा लिखी हुई है जो ये दर्शाता है की हम पूरी दुनिया के लिए हैं और इन भाषा के अल्फबेटिक को मिला कर जो शब्द बनता है वो है विकिपीडिया। और एक खास दिलचस्प बात ये की इसके Logo मैं पूरी धरती नहीं बनी होती जो ये दर्शाता है की ज्ञान कभी पूरा नहीं हो सकता और रोज इसमें कुछ ना कुछ जुड़ता रहता है, यही वजह है की इसके लोगो मैं पूरी धरती को नहीं दिखाया गया है।

Post a Comment

3 Comments