अगर आप लिखने मैं रूचि रखते हो तो Blogger आपके लिए एक बढ़िया option है जो गूगल की ही एक प्लेटफार्म सर्विस है, जहां से आप अपनी लिखी हुई जानकारी लोगो तक शेयर करके पैसा कमा सकते हो बस उसके लिए आपको थोड़ा मेहनत करनी पड़ेगी लिखने मैं जिससे लोग आपके लिखे हुए किसी Article को पसंद करें, और आप किसी भी भाषा मैं आर्टिकल लिख सकते हो जिस भाषा के आप एक्सपर्ट हों। पर एक बात जरूर ध्यान रखे किसी के लिखे हुए आर्टिकल को कॉपी पेस्ट न करें क्योंकि गूगल की कुछ सर्विस ऐसी है जो आपके कॉपी पेस्ट आर्टिकल को ट्रैक कर सकते है जिससे आपकी ID ब्लॉक हो सकती है।
अब बात आती है की Blogger से कैसे पैसे कमाए, तो उसके लिए नीचे लिखी बातों को ध्यान से पढ़े -
1. सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर से कोई भी ब्राउज़र ओपन करके www.blogger.com पर जायें।
2. फिर अपनी G-Mail Id से blogger लॉगिन करें।
3. लॉगिन होने के बाद लेफ्ट साइड मैं New Blog पर जाए, फिर उसमे अपने ब्लॉग का नाम लिखे जिस नाम से आप अपने ब्लॉग को शुरू करना चाहते हो।
4. Blogger आपको शुरू मैं फ्री Domain Provide कराता है जो Blogger की खुद की होती है, जैसे rvinfotech22.blogspot.com अगर आप कोई कस्टम Domain का इस्तेमाल करना चाहते हो तो वो आपको Purchase करना पड़ेगा। पर आपको पहले सलाह यही दी जाती है की आप फ्री Domain का इस्तेमाल करके पहले Blogger को अच्छी तरह समझ लें।
5. फिर आपको Left साइड मैं ही New Post का Option दिखेगा जहाँ पर क्लिक करके आप कोई भी पोस्ट लिख सकते हो, जिसकी आपको अच्छे से जानकारी हो जैसे education, exercsise tips, Health tips, Job Vacency related information, etc. विषय पर. यहाँ आपको फिर से एक बात ध्यान रखनी होगी जो भी पोस्ट आप लिखो वो आपकी खुद की लिखी होनी चाहिए किसी की Copy Paste post ना हो।
6. Blogg बनाने के बाद जरूरी होता है अपने Blogg के लिए Templete को customize करने की जिसको हम Theme भी बोल सकते हैं वैसे Blogger आपको कुछ Templete प्रोवाइड कराता है परन्तु अगर आप attractive Templete Blogg पर सेट करना चाहो तो आप अच्छा दिखने वाला Templete डाउनलोड करके Blogg में आसानी से Install कर सकते हो।
7. हर पोस्ट मैं कम से कम 800 या 1000 शब्द हो।
8. 15 या 20 पोस्ट लिखने के बाद अपने Blogg को Google Adsense के लिए Apply कर दें।
9. Google Adsense की Approval मिलने के बाद आप अपने ब्लॉग पर AD लगा कर अपनी Earning शुरू कर सकते हो।
0 Comments