आधार कार्ड आज के समय में एक ऐसी सुविधा बन चुकी है जो भारत में प्रत्येक व्यक्ति की जीवन भर की पहचान और पते की जानकारी रखता है. इसमें प्रमुख होते हैं इसके 12 नंबर, या यूं कह लीजिए प्रत्येक व्यक्ति को दिया गया 12 नंबरों का कोड.
वर्तमान में आधार कार्ड को सरकार ने सरकारी व गैर-सरकारी सेवाओं के लिए मान्य कर रखा है और उसी सेवाओं में एक है बैंकिंग सेवा जो आज के समय में एक जरूरत बन चुकी है, अगर आप बैंक से संबंधित कोई भी सेवा का इस्तेमाल करते हो तो उसके लिए आपके बैंक अकाउंट को आपके आधार से लिंक होना अनिवार्य है. जिसे आप ऑनलाइन भी कर सकते हो जैसे-
आधार को एसबीआई बैंक खाते से कैसे जोड़े?
ऑनलाइन आधार कार्ड लिंक करने के लिए जरूरी है आपके पास नेट बैंकिंग का होना उसके बाद नीचे दिए दिशा निर्देश को फॉलो करें-
1. https://retail.onlinesbi.com/retail/logout.htm पर जाएं.
2. पर्सनल बैंकिंग choose करके अपना ID व पासवर्ड व Captcha डालें.
3. ओपन होने के बाद लेफ्ट साइड में my Account पर जाएं.
4. उसके बाद Link Your Aadhar नंबर पर क्लिक करें.
5. फिर अपने आधार के 12 नंबर दर्ज करें.
6. उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे दर्ज करें और Submit करें.
7. अब आपका आधार कार्ड बैंक से लिंक हो गया है जिसकी सूचना आपको SMS या Mail के जरिए दी जाएगी.
0 Comments