Ticker

6/recent/ticker-posts

phone hang problem solution- mobile hang problem solution in hindi


        आजकल फ़ोन हर इन्सान की जरुरत बन चुकी है फिर चाहे वो सस्ता हो या महंगा और आज के समय मैं फ़ोन ही सबका दोस्त हो चुका है, जिसकी देखभाल हर कोई बहुत संभाल के करता है।  पर कुछ समय बाद ऐंसी दिक्कत आने लगती है जिससे फ़ोन की स्पीड काफी धीमी हो जाती है, जो शायद हर किसी को परेशान करती है।  आप मैं से बहुत से लोग बार-बार  फ़ोन को ऑन ऑफ करते होंगे पर फिर भी उसका कुछ फायदा नहीं होता।  यहां कुछ तरीके हैं जिसका इस्तेमाल कर के आप अपने फ़ोन को एकदम नए जैसा बना सकते हैं, तो आइए जानते हैं वो तरीके क्या हैं-

         1 फ़ोन मैं से वो App सब Delete कर दें जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते हों।

    2. जब आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हो या किसी Browser पर कोई भी पेज Open करते हो तो आपके फ़ोन मैं उस पेज की छोटी-छोटी फाइल Create होती जाती है जिनका कोई यूज नहीं होता पर आप इन सब से अन्जान रहते हो और वो फाइल बहुत जल्द नयी फाइल Generate करती है, जिनको हम Cache या Junk फाइल भी कह सकते हैं इसलिए Catch को हमेशा Clean करके रखे जिस से स्पेस भी बना रहेगा और फ़ोन Hang भी नहीं होगा।

         3. फ़ोन की Theme और Display हमेशा साधारण रखें।

         4. जिन App को आप इस्तेमाल करते रहते हो उनको Update करते रहें। आजकल बहुत सी App के लाइट Version हैं जैसे फेसबुक, व्हाट्सप्प वगैरह, तो जो बड़ी फाइल आपके फ़ोन मैं हों तो ऐसी फाइल का लाइट Version डाउनलोड करने की कोशिश करें।

     5.फ़ोन मैं कुछ Media फाइल ऐंसी होती है जो काफी बड़ी होती है फिर चाहे वो फोटो हों या वीडियो हों या कोई Document हों ऐंसी फाइल एक तरह का ट्रैफिक Generate करती है अगर वो जरुरत की हों तो उनको आप गूगल स्टोरेज, Pen-Drive, कंप्यूटर या अपने लैपटॉप पर Save कर ले फिर फ़ोन से उनको Remove कर लें। 

     6. फ़ोन को Charging पर तभी लगाए जब बैटरी 10% या 15 % हों इस से आपकी बैटरी की Life भी लम्बी होगी फ़ोन भी काफी समय तक चलेगा।

          7. अगर फिर भी फ़ोन मैं समस्या बनी हुई है तो एक बार अपने फ़ोन को जरूर Format करें। वैसे फ़ोन से   जुड़े Expert भी मानते हैं 4-5 महीनो मैं एक बार फ़ोन जरूर Format फॉर्मेट करना चाहिए। पर याद रहे फ़ोन को Format करने से पहले अपनी जरुरी Document, फोटो, वीडियो, Contact Number का जरूर Back-Up रखें

 


Post a Comment

1 Comments