विटामिन - D की कमी वर्तमान मैं अधिक लोगो मैं हो रही है जिसका मुख्य कारण है भागती- दौड़ती जीवनशैली जिससे बहुत से लोग अपने शरीर पर ध्यान न देकर विटामिन- डी की कमी के शिकार हो रहे हैं.
विटामिन – D की कमी के लक्षण :-
1. शरीर से अधिक पसीना
आना।
2. थकान और सुस्ती (एनर्जी) की कमी महसूस होना।
3. जोड़ों में दर्द या मांसपेशियों में दर्द।
4. सीढ़ियों पर चढ़ते समय परेशानी और बहुत देर बैठे रहने के बाद उठने मैं परेशानी।
5. बालों का झड़ना।
अगर आप अपनी जीवनशैली मैं थोड़ा सा परिवर्तन कर दे तो आप विटामिन - D की कमी से बच सकते हैं। जैसे धूप यानी सूरज की रौशनी, विटामिन - D का मुख्य स्रोत है अगर आप रोजाना कम से कम 40 मिनट तक सूरज की रौशनी लें तो आपको कभी विटामिन - D की कमी महसूस नहीं होगी।
अतः आप अपने भोजन मैं कुछ महत्वपूर्ण आहार शामिल करके भी विटामिन - D की कमी को भी पूरा कर सकते हो
जैसे –
मशरूम - जो नॉनवेज को पसंद नहीं करते या नॉनवेज नहीं खा सकते उनके लिए मशरूम बहुत बढ़िया स्रोत है विटामिन - D की की कमी को पूरा करने की इसके अलावा, मशरूम विटामिन – B -1, B – 2, B – 5 से सम्पूर्ण होती है, और तांबा जैसे खनिज भी इनमें मौजूद होते हैं । लेकिन हमेशा ताजे मशरूम का ही सेवन करें सूखे हुए मशरूम मैं विटामिन की मात्रा कम पाई जाती है।
दलिया व ओट्स - साबुत अनाजों मैं शामिल दलिया और ओट्स भी विटामिन - D के साथ साथ जरूरी खनिजों और विटामिन का एक प्रमुख
स्रोत है
दही -
दही प्रोटीन से भरपूर होती है, दही मैं भी विटामिन - D के साथ फोर्टिफ़ाइड होते हैं जो शरीर की Fresh रखने मैं मदद करता है ।
1 Comments
Nice information
ReplyDelete